जिसे भगवान का प्रेम प्राप्त हो वह भाग्यशाली है-आचार्य रामप्रताप शास्त्री
अमंत्रण हेरीटेज साहू सदन में शिव महापुराण कथा का हो रहा आयोजन
धमतरी। रुद्री रोड स्थित अमंत्रण हेरीटेज साहू सदन में धर्म प्रेमी साहू समाज व साहू परिवार द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आदि शिवलिंग उत्पत्ति, शिवलिंग पूजन विधि बताते आचार्य प्रवर रामप्रताप शास्त्री महाराज ने कहा कि जिसे भगवान का प्रेम प्राप्त हो वह भाग्यशाली है। भगवान के विषय में जानने के लिए जिज्ञासु हो, वह भाग्यवान है। हम लोग कलयुग में जी रहे हैं इस युग में बड़े-बड़े महात्माओं ने गहरा चिंतन किया है जो भक्ति को धारण करता है वह कलयुग के प्रभाव से बच जाता है। कथा प्रतिदिन दोपहर 2:30 से शाम 6 बजे तक चल रही है। कथा श्रवण करने पहुंचे नरेन्द्र साहू सुनील साहू डीपेन्द्र साहु, अवनेंद्र साहू, प्रेमप्रकाश महवार, हरीश साहू, सलीकराम साहू, जितेन्द्र, केके साहू, सोनूराम साहू, कुलेश्वर साहू मनोज साहू , ओमप्रकाश चंद्रकर, नरेश साहू, हिरेंद्र साहू, दानीराम साहू, खुबलाल हिरवानी, अश्वनी साहू, सियाराम साहू, राजकुमार साहू, केवल साहू, ज्योति साहू, रामकली साहू, दीना साहू निर्मला साहू, देवकी साहू वंदना, प्रभा, खुशबु, जागेश्वरी, उमा, भारती, बृजकुमारी, राधा बाई, चांदनी, दीप्ति साहू, श्यामदेवी साहू, मनिषा साहू, माधवेंद्र हिरवानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।