नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने भंवरा चलाकर किया छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आगाज
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों के शुभारंभ अवसर पर कुरुद नगर पंचायत अध्यक्ष ने हथेली पर भौंरा चलाकर प्रतियोगिता का आगाज किया। आठ वर्ष से लेकर साठ वर्ष तक के सैकड़ों खिलाडिय़ों में से 109 विजेताओं ने अगले दौर की दूरी तय की, जो पिछले साल की तरह कुरूद नगर पंचायत के खाते में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते है। इंडोर स्टेडियम में आयोजित जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक कुछ घंटे विलम्ब से शुरू हुआ। खेल की शुरूआत नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर एवं पार्षदों की उपस्थिति में हुआ। नपं अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, लोक परंपरा, खेलकूद के माध्यम से पारंपरिक खेलों से बच्चे, युवा एवं बड़े लोगों को भी जोड़ा जा रहा है। तारिणी चन्द्राकर ने सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलने की बात कही। सीएमओ दीपक खांडे, खेल शिक्षक शेषनारायण देवांगन, सत्यप्रकाश मालवर, योगेंद्र साहू ने अपनी देखरेख में खेल स्पर्धा कराई जिसमें मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, सभापति चुम्मन दीवान, रोशन जांगड़े, राघवेन्द्र सोनी, गजेन्द्र साहू, रोशन चन्द्राकर, रामचंद्र साहू, दुकेश साहू, उमेश कंडरा, नवी खान, परमानंद यादव, मितान क्लब के उमेश, अजय साहू, सूर्या चंद्राकर, योगेश साहू, सुर्या, नवीन चन्द्राकर, विजय यादव, वासु सिन्हा आदि उपस्थित थे।