वार्डो का भ्रमण के साथ ही विधायक राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढो का भी करे निरीक्षण – सोमेश मेश्राम
धमतरी । कुछ दिन पहले सोरिद वार्ड में जल भराव की समस्या को लेकर विधायक रंजना साहू के द्वारा निरीक्षण किया गया जिस पर कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने कहा कि विधायक को कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में शहर याद आ रही है. श्री मेश्राम ने आगे कहा कि हमारे विधानसभा के निष्क्रिय विधायक ग्रामीण क्षेत्रों में विरोध के बाद अब शहरी क्षेत्र में झूठी लोकप्रियता हासिल करने नजर आ रही है. कई दशकों से निगम के सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा शहर के वार्डो में जमकर भ्रष्टाचार किया गया. विगत चार वर्षों में हमारे निगम टीम के द्वारा लगातार वार्डों में विकास कार्य किया गया है. कुछ समस्याएं होगी जिससे वार्ड के नागरिकों को बहुत जल्द निजात मिलेगी. विधायक कभी समय निकालकर शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निरीक्षण कर ले. शहर के नागरिकों ने शहर के विकास के लिए विधायक के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी चुना है. लेकिन विधायक,सांसद केंद्र सरकार के अधिकृत राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति से प्रधानमंत्री जी को अवगत नहीं करा पा रहे हैं. भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया गया जिस पर विधायक केवल श्रेय लेने की राजनीति करते आई है। वर्तमान में नेशनल हाईवे के गड्ढे से जो तक़लीफ़ आम नागरिकों को हो रही है उस तक़लीफ को समझें देखें यह ज़्यादा आवश्यक है ।