सरगम के कलाकारों ने पार्श्वगायक मुकेश को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भारत ही नहीं पूरे विश्व मे अपनी आवाज़ से संगीत प्रेमियों के हृदय में जगह बनाने वाले महान पार्श्वगायक मुकेश की आज पुण्यतिथि है । मुकेश जी अपने जीवन के शुरुआती दिनों में एक छोटी सी नौकरी के लिए संघर्ष करते रहे पर किस्मत को कुछ और मंजूर था किस्मत उन्हें मुम्बई ले आयी जहां उन्हें पहली फ़िल्म में बतौर नायक काम करने का मौका मिला फ़िल्म का नाम था ‘निर्दोष’ पर गायन में उनकी रुचि को देखते हुए शंकर-जय किशन ने उन्हें गाने का अवसर दिया और उनकी एक के बाद एक गाने हिट होते चले गए उन्हें हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर की आवाज़ कहा गया । मुकेश जी ने अंतिम गीत 22 जुलाई 1976 को रिकॉर्ड किया जिस गीत के बोल थे ‘ संगीत की देवी स्वर सजनी ‘ और कुछ दिनों बाद 27 अगस्त 1976 को विदेश में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मुकेश जी हमारे बीच नही रहे यह बात सर्वाजनिक करते हुए राज कपूर ने कहा था- मेरी आवाज आज चली गयी मुकेश नही रहे ।मुकेश जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सरगम म्यूजिकल ग्रुप “सुनहरी यादें” कार्यक्रम के द्वारा श्रद्दांजलि दी गयी जिसमे विगत 48 वर्षों से मुकेश के गीतों को गाते हुए अनेक शहरों में सम्मान पा चुके अरविंद मिश्रा, प्रमोद यादव , उमाकांत कौशिक, नीरज रणसिंग,अनुराग मिश्रा, रवि कांत सिन्हा , इरफान खान इत्यादि कलाकारों द्वारा भी स्व. मुकेश जी को अपनी प्रस्तुति देते हुए श्रधांजलि अर्पित की गई.