राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो का अधिकारी बताकर उगाही करने के मामले में मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार
4 अन्य आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार, बंधक बनाकर आरोपीगण करते थे पैसे की मांग
धमतरी आवेदक अजय सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30 दिसंबर की रात्रि में नारी स्थित
किरण रेस्टॉरेंट ढाबा में एक सफेद रंग की ब्रेजा कार कमांक सीजी 27 एम 8403 में 04 व्यक्ति सवार होकर प्रार्थी के दुकान के पास आकर, आईडी कार्ड दिखाकर, अपने आप को राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो का अधिकारी बताकर दुकान की तलाशी करने लगे, दुकान के कांउटर में काम करने वाले कर्मचारियों के पीने के लिए रखे 4 पौवा देशी शराब रखा था, जिसे देखकर शराब बेचते हो कहकर धमकी दिये और कर्मचारी से मारपीट किये और अपनी ब्रेजा कार से 1 बोरी शराब निकालकर प्रार्थी के दुकान में रखकर फोटो लेकर जेल भेजने की धमकी देने लगे तथा केश को रफा-दफा कराने के नाम पर प्रार्थी से 80,000रूपये की मांग किये, जब तक रूपये नही दोगे तब तक तुम्हे नहीं छोडेगें कहकर प्रार्थी को बंधक बनाकर प्रार्थी के निवास स्थान दमानी कालोनी नयापारा जिला रायपुर लेकर गये, प्रार्थी द्वारा अपने घर से 15000 रूपये नगद दिये उसके बाद प्रार्थी को फिर से अपने गाडी में जबरदस्ती बैठाकर वापस ग्राम नारी लाकर छोडे और बांकी रकम 65000 रूपये को दिनांक 31 दिसंबर की सुबह 11बजे धमतरी लेकर आना कहकर धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी एवं साइबर टीम द्वारा मुख्य आरोपी कैलाश साहू को कांकेर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।इसी मामले के चार अन्य आरोपीगण -)सागर देवनाथ,वेदांश चौहान,सुधांशु पांडेय,पंकज यादव को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।गिरफ्तार आरोपियों में कैलाश कुमार साहू पिता ईश्वरलाल साहू 21 वर्ष आवास पर हटका चारामा तहसील नरहरपुर हॉल अलबेलापारा कांकेर शामिल है.