गांव हो या शहर सशक्त नारी शक्ति की पहचान है मितानिन बहनें- विजय मोटवानी
पार्षद विजय मोटवानी ने किया मितानिन बहनों का सम्मान
धमतरी – निरंतर समाज सेवा के लिए कार्य करने वाली मितानिन बहनें जिन्होंने गांव हो या शहर स्वास्थ्य के क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर सुविधाएं पहुंचाई हैं और जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ जन सुविधाओं की जानकारी निरंतर लोगों को देते आ रहे हैं मितानिन बहनों का धमतरी आमापार वार्ड के पार्षद एवं भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने मुलाकात कर मितानिन बहनों के सेवा भाव को नमन करते हुए उनका हाल-चाल जानकर उन्हें सम्मानित किए। विजय मोटवानी ने कहा कि सशक्त नारी शक्ति की पहचान मितानिन बहनें हैं जिन्होंने दिन-रात सेवा की परिभाषा को प्रफुलित करते हुए जन जन तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए हैं। ग्रामीण अंचल हो या शहरी जनमानस में सेवा की भावनाएं मितानिन बहनों ने सिद्ध किए हैं समाज में उसका योगदान वंदनीय है। अभी वर्तमान में मितानिन बहनों ने मतदाताओं में जन जागरूकता लाते हुए नई मिसाल पेश की है और घर-घर जाकर मतदान के महत्व को भी बताएं हैं। इससे उन्होंने सिद्ध कर दिया की नारी शक्ति अब पीछे नहीं बल्कि सम्बल होकर आगे बढ़ गई है।