कलेक्टर श्री रघुवंशी की अध्यक्षता में पीएम जनमन योजना की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
धमतरी,/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पी.एम.जनमन) योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में 11 विभागीय योजनाओं पक्का मकान, कनेक्टिंग रोड, मोबाईल मेडिकल यूनिट, विद्युतीकरण, नल-जल, सामुदायिक पेयजल, आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण, बहृउद्देशीय केन्द्र, मोबाईल टावर की स्थापना, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास आदि विषयों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रघुवंशी ने विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए उक्त बिन्दुओं के आधार पर विभागीय योजनाओं के समन्वय से परीक्षण कर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में शत्-प्रतिशत 11 विभागीय योजनाओं के पूर्णता के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।