Uncategorized
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सीआरपीएफ कैंप बोराई का किया निरीक्षण
कैंप में निर्मित तालाब का सौंदरीकरण करने के दिए निर्देश
धमतरी. कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी और पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आज अपने नगरी प्रवास के दौरान ग्राम बोराई में स्थापित सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंप में उपस्थित जवानों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। अधिकारियों ने जवानों से उनकी समस्याएं सुनी और उनको दूर करने का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान कैम्प के अंदर निर्मित तालाब का सौंदर्यीकरण कराने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीआरपीएफ कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट श्री ओ.पी. विश्नोई, श्रीमती गीता रायस्त, एसडीओपी श्री मयंक रणसिंह, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा, सीईओ जनपद पचायत श्री आई.एन. पटेल, तहसीलदार श्री केतन भोयर के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।