Uncategorized
मगरलोड पुलिस द्वारा 6 जुआरियों पर की गई कार्यवाही, 10,570 नगद व ताश पत्ती जप्त
धमतरी। थाना मगरलोड द्वारा ग्राम बोरसी सूखा तालाब के किनारे ताश जुआ खेल रहे लोगों घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 6 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 10,570 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। पकड़े गए जुआरियों में श्याललाल कुम्भकार बोरसी, मोहन लाल निषाद बोरसी, शेषकुमार साहू झांझरकेरा, सोहन सेन झांझरकेरा, जितेन्द्र यादव सिंधौरीखुर्द, मुकेश यादव सेजबहार थाना मुजगहन जिला रायपुर शामिल है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड एवं प्रआर.जैत राम जोगी आर. नवीन टंडन कुणाल साहू कीर्तन सोनकर,प्रफुल रात्रे, गोविन्दा धृतलहरे, सैनिक धरम निषाद,खोमन गायकवाड़ की भूमिका रही।