किले के हनुमान मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, कार्य हुआ शुरू
धमतरी। किले के हनुमान मंदिर और गायत्री संस्कृत पाठशाला के जीर्णोद्धार काम का शुभारंभ हुआ है। तीन मंजिला इस भवन में नीचे पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। इसके बाद भोजनशाला और पाठशाला बनेगी। भगवान का स्थान जस का तस रहेगा। इतवारी बाजार के पास किले का हनुमान मंदिर है। इस मंदिर परिसर में गायत्री संस्कृत पाठशाला का भी संचालन होता है जहां पर छात्रों को वेद, पुरान, मंत्र सहित संस्कृत आदि की शिक्षा दी जाती है। यह जिले की एकमात्र संस्कृत पाठशाला है। यहां से कई भागवताचार्य, वैदिक पंडित पढ़कर निकल चुके हैं। काफी पुराना होने के कारण यह भवन कई स्थानों पर जर्जर हो गया है। अब इसका पुनर्निर्माण शुरू किया गया है। 22 फरवरी को भूमिपूजन करने के बाद गणेश चतुर्दशी के दिन शनिवार को वेदमंत्रों से पूजा कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। पंडित दीपक शुक्ला ने वैदिक पद्धति से पूजा कराई। निर्माण कार्य पाठशाला वाले हिस्से से शुरू किया गया है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग बनाई जाएगी। इसके बाद भोजनशाला और दूसरी मंजिल में छात्रावास और पाठशाला का निर्माण किया जाएगा। भवन की लागत 3 करोड़ रुपए है, जिसका टेंडर रायपुर की एक संस्था को दिया गया है। स्थानीय स्तर पर राय कंस्ट्रक्शन काम को देखेगा। भगवान की मूर्तियां यथावत रहेंगी। इस दौरान मंदिर समिति के विपिन पवार, प्रताप राव कृदत, आनंद पवार, समर भूषण गुप्ता, सागर गलई, अजीत जाधव, सागर पवार, जनार्दन जाधव, ओम अग्रवाल, बृजेश साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे।