Uncategorized
मां तुलजा भवानी मंदिर के 14वें वर्षगाठ पर विशेष पूजा कर की गई समस्त जीवों के कल्याण की कामना
धमतरी । मराठा समाज की आराध्य देवी मां तुलजा भवानी मंदिर के 14वें वर्षगाठ के अवसर पर समाजजनों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। समाजजनों ने हर्षोल्लास से इस अवसर पर पर्व की तरह मनाया। ज्ञात हो कि 26 नवम्बर को मां तुलजा भवानी मंदिर का निर्माण हुआ था। इसके पश्चात हर वर्ष मंदिर निर्माण की वर्षगाठ को धूमधाम से मनाया जाता है। इसी कड़ी में कल 14वें वर्षगाठ पर मंदिर को रोशनी से जगमग किया गया। विशेष पूजा अर्चना कर मां तुलजा भवानी से समस्त जीवों के कल्याण की कामना की गई।
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भजन, कीर्तन किया गया। साथ ही प्रसादी वितरण भी हुआ है। इस दौरान बड़ी संख्या में मराठा समाजजन व भक्त मौजूद रहे।