कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने ली अधिकारियों की बैठक
आदर्श आचरण संहिता लगने से पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
धमतरी आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने बताया कि जिले के दो लोकसभा क्षेत्र महासमुंद और कांकेर की तीनों विधानसभा क्षेत्र धमतरी, कुरूद और सिहावा में मतदान होगा। इसके लिए आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के लागू होने के साथ ही कोई भी मंत्री किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का शासकीय दौरा नहीं करेगा, जनप्रतिनिधियां द्वारा सरकारी वाहनों का उपयोग नहीं किया जाएगा, जनप्रतिनिधियों को प्रोटोकॉल के तहत स्वागत, बिदाई, सलामी नहीं दी जाएगी। शासकीय अधिकारी को किसी जनप्रतिनिधि द्वारा बैठक या वीडियो कॉन्फ्रेंस में नहीं बुलाया जाएगा। सरकारी अतिथि गृहों में जनप्रतिनिधियों/मंत्रियों के लिए आवास व्यवस्था नहीं की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने यह भी बताया कि आयोग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री एवं अन्य राजनीतिक पदाधिकारी, जो राजनैतिक रूप से सक्रिय हैं, के छायाचित्रों को सरकारी भवनों में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही जिन सार्वजनिक स्थलों और वाहनों में मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक अथवा अन्य जनप्रतिनिधि के नाम अथवा फोटो प्रदर्शित किये गये हैं, उन्हें हटाया अथवा ढंका जाना चाहिए। शासकीय दस्तावेजों जैसे लाभार्थी कार्ड, बिजली बिल अथवा निर्माण स्थल साईट पर स्थित राजनीतिक व्यक्ति की फोटो या संदेश है तो हटाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी निर्वाचन परिचय या पोस्टर मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेंगा, जिस पर इसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता ना दिया गया हो। इसके साथ ही उन्होंने आदर्श आचरण संहिता संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी प्रकाश डाला।