Uncategorized
अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहे आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही,13 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति चोपड़ा कॉलोनी तरफ लाल रंग मेस्ट्रो से अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतु ले जा रहा है कि सूचना पर पेट्रोलिंग द्वारा हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ मुखबीर के बताये स्थान पहुँचकर कर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी रमेश देवांगन निवासी हटकेशर के कब्जे से भूरा लाल रंग के थैला के अंदर 13 नग देशी प्लेन शराब कीमती 1,040 रूपये एवं 15 नग देशी मसाला शराब कीमती 1650 रूपये प्रत्येक में 180-180 एमएल० भरी हुई शराब की कुल मात्रा 5.040 लीटर शराब की कुल कीमत 2,690रूपये एवं एक लाल रंग के मेस्ट्रो कीमती 30,000रूपये जुमला कीमती 32,690रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।आरोपी का कृत्य अप० धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।