बोल बम कावरियां संघ जुड़ा मतदाता जागरुकता से
मतदान हमारा राष्ट्र धर्म - दाउ कृष्ण कुमार गुप्ता
धमतरी । जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जुड़कर सोमवार कावड़ यात्रा के साथ बोल बम कावडिय़ा संघ एवंं शिव शक्ति महिला समिति द्वारा रेड क्रॉस सदस्य जानकी गुप्ता,चंद्रिका साहू के साथ बोल बम के नारे के साथ ही मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए ,बोल बम कावरियां संघ के संरक्षक दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता ने के कहा कि मतदान हमारा राष्ट्र धर्म है। मत देना हम सभी का अधिकार है, जिसे हमें पूरी कर्तव्य निष्ठा से पालन करना चाहिए। साथ ही लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए , जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव ने जिला प्रशासन की ओर से नगर वासियों को सावन सोमवार की बधाई एवम् शुभकामनाएं प्रेषित कर धमतरी में शत प्रतिशत वोट के लिए अपील की , गोपाल वाधवानी एवं मुक्कू, दुष्यंत गोयल ने कहा कि देश के हर मतदाता की सरकार बनाने में अहम भूमिका होती है। सरकार बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का वोट मूल्यवान होता है,प्रत्येक व्यक्ति को निष्पक्ष तरीके से मतदान करना चाहिए और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। शिव पुराण कथा वाचक हरिशरण वैष्णव ने कहा की जैसे हम अपने सामाजिक धर्म का निर्वहन करते है वैसे राष्ट्र धर्म के लिए मतदान सर्वोपरी है मतदाताओं को चाहिए कि वह सभी जरूरी काम छोड़ कर मतदान जरूर करें, देव फुटान,एडवोकेट प्रकाश गुप्ता ,सुनील सोनी ,सुरेंद्र गुप्ता,शुभम फुटान,तीरथ फूटान आदि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सहयोगी रहे ।