सेन समाज पदाधिकारियों के चुनाव हेतु 26 को होगा मतदान
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। छतीसगढ़ प्रान्त नाई सेन समाज के प्रांतीय पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा होने के बाद नए निर्वाचन के लिए अंतिम बैठक रायपुर में हुआ। बैठक में चर्चा उपरांत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किया गया। लिए गए निर्णय अनुसार अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, तथा सचिव सहित पांच पदों के लिए सीधे निर्वाचन होगा। जिसमें सिर्फ पुरुष ही उम्मीदवारी कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी खम्हनलाल शांडिल्य ने बताया कि चुनाव प्रजातांत्रिक ढंग से 30 सितम्बर तक सम्पन्न किया जाना है। मतदान 26 सितम्बर को सुबह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सभी संभागों में एक ही चरण में होगा। मतदान प्रत्येक जिला मुख्यालय में किया जाएगा। जिसके बाद वहीं मतगणना किया जाएगा। हालांकि चुनाव परिणाम की अधिकृत घोषणा प्रान्त मुख्यालय रायपुर में सह प्रमाण पत्र के साथ 30 सितम्बर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे। जिला मुख्यालय में प्रत्येक जिलों के 21वर्ष की आयु पूरी करने वाले 120 पुरुष और 30 महिला वोटर सहित कुल 150 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। पदाधिकारियों के लिए नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है। नामांकन फार्म 1 से 3 सितम्बर शाम 4 बजे तक लिया जाएगा तथा नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी 7 सितंबर को शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इसी दिन चुनाव चिन्ह भी आबंटित किया जाएगा। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 30 वर्ष होगी। प्रत्येक मतदान केंद्रों के लिए तीन-तीन चुनाव अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा। जो स्थानीय कार्यकर्ता से सहयोग लेकर निर्वाचन सम्पन्न कराएंगे। उक्त जानकारी प्रांत मीडिया प्रभारी धनसिंह सेन ने दी।