वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व बालक चौक सफाई कार्य का आयुक्त, उपायुक्त ने किया निरीक्षण
बारिश में जल भराव वाले क्षेत्रो में बेहतर निकासी व्यवस्था बनाने पर किया गया मंथन
निगम द्वारा शहर में चलाया गया वृहद स्तर पर सफाई अभियान, रोजाना निकल रहा है कई टन कचरा
धमतरी। निगम आयुक्त के आदेशानुसार उपायुक्त के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में लगातार शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह से बालक चौक नाले की सफाई शुरु की गई। जिसमें कई टन कचरा निकाला गया। सफाई कार्य का जायजा लेने आयुक्त विनय कुमार पोयाम, उपायुक्त पीसी सार्वा व निगम स्वास्थ्य अधिकारी मो. शेरखान बालक चौक पहुंचे जहां कार्यरत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात आमापारा वार्ड पहुंचे जहां हाल ही में किये गये सफाई कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान बारिश के मौसम में आमापारा सहित शहर के अन्य ऐसे क्षेत्र जहां जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है उनमें निकाली व्यवस्था किस प्रकार बेहतर किया जा सकता है। इस पर चर्चा कर मंथन किया गया। वहीं आज आयुक्त उपायुक्त द्वारा रुद्री नहर के किनारे पुराने व नये निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि बारिश के पूर्व निगम द्वारा शहर में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 30 अप्रैल से सफाई कार्य शुरु हुआ है जिसे मई माह तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिस प्रकार निगम सफाई अमला रोजाना सफाई कार्य में जुटा हुआ है इससे उम्मीद की जा रही है कि मई माह से पूर्व निगम द्वारा सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। अब तक शहर के कई वार्डो सहित बडे नाला जैसे पीडी, बाकरे, सोरिद, सिहावा व रुद्री रोड नाले की सफाई की जा चुकी है। वहीं वार्डो की नालियों से भी कचरा रोजाना निकाला जा रहा है।
नाले कचरा डालने पर होगी कार्रवाई, टीम गठित
निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि नालियों में निकासी अवरुद्ध होने का प्रमुख कारण नालियों में कचरा व पॉलीथीन डालना है। निगम द्वारा बार-बार नालियों में कचरा नहीं डालने की अपील की जाती है। बाउजूद लोग जागरुकता का परिचय नहीं दे रहे है इसलिए निगम द्वारा टीम गठित किया गया है जो कि नालियों में कचरा, पॉलीथीन डालने, कचरा जलाने, गीला, सूखा कचरा अलग नहीं करने वालो पर कार्रवाई करेगी।
गीला, सूखा कचरा करें अलग, स्वच्छता बनाये रखने करे सहयोग
निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम व उपायुक्त पीसी सार्वा ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर में स्वच्छता, नालियों में बेहतर निकासी व्यवस्था बनाये रखने सभी सहयोग जरुरी है। लोग घरो व दुकानों का गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखें। जिससे कचरे के निष्पादन में आसानी होगी। साथ ही नालियों में कचरा, पॉलीथीन नहीं डालने से निकासी व्यवस्था प्रभावित नहीं होगा।