कुरूद में धर्ममय माहौल, कलश यात्रा में हजारों लोग हुए शामिल
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कुरूद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। 16 मई से 22 मई तक चलने वाले गौरी शंकर शिव महापुराण के पूर्व 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के भव्यतम स्वागत एवं कलश यात्रा में कुरुद नगर सहित क्षेत्र के हजारों भक्तगण सम्मिलित हुए। इस इहिहासिक विशाल शोभायात्रा में डीजे बाजे बाजे ढोल और भोलेनाथ की अद्भुत झांकी सहित हजारों कलश धारी महिलाओं से सुसज्जित यह झांकी साधा चौक से होते हुए संजय नगर, कॉलेज रोड छोटा नहर, कारगिल चौक, पुराना बस स्टैंड सरोजिनी, चौक पुराना बाजार दीनदयाल उपाध्याय चौक, महेश्वरी भवन होते हुए मां चंडी मंदिर एवं जलेश्वर महादेव में पूर्ण हुई।
पं प्रदीप मिश्रा 4 बजे कुरूद नगर के नवीन बस स्टैंड साँधा चौक पहुंचे जहां पर विधायक अजय चंद्राकर ने आयोजक श्रीधर परिवार के प्रकाश शर्मा, बंटी शर्मा के साथ स्वागत किया। महाराज जी के स्वागत के लिए सांधा चौक नवीन बस स्टैंड पर हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। कथा की भव्यतम कलश यात्रा में कुरूद नगर सहित आसपास के ग्रामों की हजारों हजार श्रद्धालु महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुई। जिससे पूरा शहर लाल पीले भगवा वस्त्रों के रंग और महिलाओं के सर पर सुंदर कलश से आध्यात्मिक नजर आया।
इस ऐतिहासिक कलश यात्रा रैली में हजारों श्रद्धालुओं महिलाओ ने अपनी उपस्तिथि सुनिश्चित की जिसके कारण यह विशाल कलश शोभायात्रा लगभग एक किलोमीटर लंबी रही।
इस विशाल शोभायात्रा में शामिल बच्चों श्रद्धालुओं बालिकाओं महिलाओं को बाहर से आए पंडितों ने गोपीचंद का ललाट तिलक और ओम नम: शिवाय हर हर महादेव जय महाकाल त्रिपुंड आदि का तिलक लगाया और हर एक श्रद्धालु शिवजी के जय जयकार करता रहा। जिससे पूरा कुरूद नगर शिव में हो गया और भोलेनाथ की भक्ति में डूबा नजर आया।