पिछड़े वर्ग के अधिकार को छीनने वाले गरीबी क्या जाने-कांग्रेस पार्षद
धमतरी कांग्रेस पार्षद राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेदारिया ने कहा की पिछड़े वर्ग का अधिकार छीनने वाले फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र के आधार पर पार्षद बनने वाले ग़रीबी क्या होती है क्या जानेंगे आज इन हितग्राहियों के पास जाकर पूछिए जिन्हे जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र माँगा जा रहा है जिनका आवेदन पत्र पिछले डेढ़ वर्षों से नगर निगम में जमा है और इसे निरस्त कर दिया गया पुनः भरने के लिए कहा जा रहा है.पार्षद कमलेश सोनकर ने कहा कि पार्षद निधि हमारा हक़ और हमारा अधिकार है तुम्हें ज़रूरत नहीं है तो कोई बात नहीं है लेकिन हमें तो ज़रूरत है हमारे वार्ड में अनेकों काम कराना बाक़ी है जिससे निधि मिलने पर हम कर सकते हैं । पार्षद दीपक सोनकर ने कहा कि
छह करोड़ का काम नया स्वीकृति लाना था हमारे पूर्व के काम को निरस्त कर उसी फण्ड को लाने में क्या बहादुरी है।
यदि साहस है तो उन सभी समाज के लोगों से पूछिए जिनकी राशि लैप्स कर दी गई है.पार्षद राजेश पांडे ने कहा कि बेवजह इधर उधर की बात ना करे मुद्दे की बात करे मुद्दे में जवाब दे निश्चित रूप से आने वाले चुनावों में जनता जवाब देगी किसने कितना काम किया है ।