Uncategorized

मुख्यमंत्री कृषक उन्नति योजना योजना का श्री रामसय क़ो मिला लाभ बेटी क़ो करा रहा है पीएचडी

बेटी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में योगदान देगी, यही मेरा बोनस - कृषक रामसाय

धमतरी 07 दिसम्बर 2024/ प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में खेती-किसानी को लाभ का व्यवसाय बनाने अनेकों किसान हितैषी योजनाएं संचालित की जा रही है। साय सरकार की घोषणाओं में सबसे महत्वपूर्ण घोषणा है किसानों को धान का बोनस वितरण। सरकार में शपथ लेते ही किसानों को लंबित धान का बोनस देने का निर्णय साय सरकार ने लिया। इस निर्णय से प्रदेश के किसानों में खुशी की चमक अलग दिखाई देने लगी।
इन्हीं किसानों में से धमतरी जिले के ग्राम बोरिदखुर्द निवासी किसान रामसाय साहू हैं, जिन्होंने खेती किसानी की बदौलत अपने बच्चों के सपनों को पूरा कर सके। श्री रामसाय बताते हैं कि वे ग्यारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई किए हैं, आगे की शिक्षा प्राप्त करना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से आगे की शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके और खेती-किसानी में लग गए। श्री रामसाय बताते हैं कि आगे की पढ़ाई न कर पाए इसका मलाल उन्हें अब भी है और ये मलाल बच्चों को न रहे, इसलिए वे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते हैं। श्री रामसाय ने बताया कि उनकी एक बेटी भूगर्भ विज्ञान में पीएचडी करने जर्मनी गयी हुई है। वहीं उनकी बड़ी बेटी एमएससी, छोटी बेटी पॉलीटेक्निक और बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि कृषि उन्नति योजना के तहत उन्हें लगभग 55 हजार रूपये प्राप्त हुआ है, जिसका उपयोग उन्होंने अपनी बेटी को विदेश भेजने के लिए किया है। वे कहते हैं कि बेटी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में योगदान देगी, यही हमारा बोनस है।
श्री रामसाय बताते हैं कि उनके पास लगभग साढ़े चार एकड़ भूमि है, जिसमें वे खेती-किसानी करते हैं। धान की खेती के अलावा वे अपनी बाडी, जो कि लगभग एक एकड़ है, उसमें साग-सब्जी का उत्पादन भी करते हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होती है। उन्होंने अपने खेत में 5 बोर भी करवा रखे हैं, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होती।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!