कलेक्टर नम्रता गांधी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया ग्रीन आर्मी का सम्मान
धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा प्लास्टिक मुक्त धमतरी की अनुकरणीय परिकल्पना कर एक बहुत ही अच्छी पहल की शुरुआत की गई है। उन्होंने इस अभियान का प्रारंभ छत्तीसगढ़ की पहचान रविशंकर सागर जलाशय (गंगरेल डेम) को स्वच्छ-सुंदर बनाने और प्लास्टिक मुक्त करने मुहिम शुरू की है। इस अभियान के तहत् जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों, रेडक्रास वालेंटियरर्स, एनएसएस, स्कूली बच्चों, ग्रीन आर्मी, स्वच्छता दीदी सहित अधिकारी-कर्मचारियों सहित अनेक समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों द्वारा गंगरेल डेम के रेस्ट हाऊस परिसर, पार्किंग स्थल, पार्किंग स्थल मंदिर परिसर, अंगारोती मंदिर के पीछे, अंगारोती मंदिर के मेनगेट, बरदिहा रेस्ट हाऊस, अंगारमोती मंदिर के नीचे जाने वाला रास्ता, हनुमान प्रतिमा के आसपास सहित अन्य स्थलों की सफाई कर प्लास्टिक निर्मित पॉलीथीन, बोतलो आदि की सफाई की। वही कलेक्टर द्वारा सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ,निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम , एसडीएम विभोर अग्रवाल की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान में बढ़चढ कर हिस्सा लेने वाले समूहों के साथ ग्रीन आर्मी टीम धमतरी को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। ग्रीन आर्मी के संस्थापक सीए अमिताभ दुबे,मोहन वरलियानी, हरदीप कौर पूर्वा,गुरदीप टुटेजा,रात्रि लहरे,धमतरी अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने प्लास्टिक मुक्त धमतरी के इस अनुकरणीय पहल के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी को बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सब का कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है प्रकृति की सेवा लिए हम सदैव तत्पर एवं समर्पित होकर कार्य करेंगे ।