Uncategorized
बीजेएस महिला शाखा ने मनाया ने क्षमापना दिवस व सावन महोत्सव
धमतरी। भारतीय जैन संगठना महिला शाखा धमतरी ने क्षमापना दिवस और सावन महोत्सव मनाया। इस मौके पर सावन हाउजी गेम खेला गया। साथ ही अन्य रोमांचक गेम खेला गया। सभी से क्षमा याचना की गई। इस मौके पर अध्यक्ष सूर्या लुंकड़, सरला पारख, कोषाध्यक्ष गौरी लोढ़ा, दुर्गा दुग्गड़, दीपा लोढ़ा ,वंदना चौरडिया, शिमला पारख, वंदना तरुण जैन, कंगना पारख, संगीता गोलछा संगीता संचेती, किरण लुनिया संतोष पारख आदि सदस्य उपस्थित थे।