बैंक शाखा हर वर्ग को बैंकिंग सेवाओं की सुलभता प्रदान करने का एक अवसर है – अजय चन्द्राकर
कुरुद विधायक ने यूको बैंक की नई शाखा का किया उद्घाटन
कुरूद। कुरूद के न्यू बस स्टैंड स्थित यूको बैंक की नई शाखा का उद्घाटन पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने किया। इस अवसर पर श्री चन्द्राकर ने कहा कि यह केवल एक बैंक शाखा का खुलना नहीं है, बल्कि यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, वित्तीय समृद्धि को बढ़ावा देने और समाज के हर वर्ग को बैंकिंग सेवाओं की सुलभता प्रदान करने का एक अवसर है। क्षेत्र में बैंकों की शाखाओं का विस्तार जरूरी था, ताकि नागरिकों को वित्तीय सेवाओं के लिए शहरों की ओर न दौडऩा पड़े। अब यह शाखा स्थानीय व्यापारियों, कृषकों, छोटे उद्यमियों, और साधारण नागरिकों के लिए वित्तीय लेन-देन और ऋण सुविधाएं सरल बनाएगी। स्थानीय व्यापार को गति मिलेगी, बल्कि यह स्थानीय समुदाय को वित्तीय साक्षरता में भी सुधार करेगा, जो कि किसी भी समाज के समग्र विकास के लिए आवश्यक है। अब लोग आसानी से कृषि ऋण, स्व-रोजगार ऋण, और व्यापारिक ऋण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि का नया दौर शुरू होगा। इस अवसर पर व्यापारियों, उद्योगपतियों, राइस मिलर्स, नागरिकों और यूको बैंक के प्रबंधक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।