मराठा समाज द्वारा समर कैंप का आयोजन,दिया जा रहा है विभिन्न विषयो का प्रशिक्षण
मराठा समाज धमतरी द्वारा 1 जून से 15 जून तक दाजी मराठी स्कूल में शाम 5 से 6.30 बजे तक किया जा रहा हैं जिसमे बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
समर कैंप में स्पोकन इंग्लिश क्लासेस बेसिक ग्रामर, राइटिंग स्किल, ग्रुप डिस्कशन और रोल प्ले, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट,आर्ट एंड क्राफ्ट,फ्लावर मेकिंग, एनवेलप मेकिंग, पेंटिंग, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, फन टाइम एंड एंटरटेनमेंट, कुकिंग विदाउट फायर विषयो पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.शुभारम्भ पर बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए मराठा समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने बच्चों के बीच उपस्थित होकर निरंतर क्लास में उपस्थित होने प्रेरित किया। श्रीमती कविता योगेश बाबर भी बच्चों का उत्साह वर्धन करने अपनी उपस्थिति प्रदान कर रही हैं।सर्वप्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया । मराठा समाज के अध्यक्ष दीपक लोंढे ने कहा कि जो शिक्षक अपनी निशुल्क सेवा देकर आपका ज्ञान वर्धन कर रहे हैं पढ़ा रहे हैं , सीखा रहे हैं उसे आप सभी आत्मसात करें और जितना हो सके मोबाइल से दूरी बनाएं जिससे आपका सारा ध्यान पढ़ाई में केंद्रित हो जिससे आप समर कैंप का लाभ उठा सके भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य मराठा समाज द्वारा किया जाएगा।समर कैंप में लगभग 60 बच्चों की उत्साह पूर्वक उपस्थिति है। प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती प्रतीक्षा बाबर श्रीमती निधि रणसिंह सहयोगी के रूप में श्रीमती चेतना रणसिंह, श्रीमती सुचेता लोंढे अपनी सेवा दे रहे हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मराठा समाज धमतरी के अध्यक्ष दीपक लोंढे, अशोक कावड़े,,प्रकाश पवार,आशीष थीटए ,सतीश जाधव, सुशांत पवार एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।