खरतुली मे हुए मोटर सायकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी परमेवर कुमार साहू पिता कोवित राम साहू 30 वर्ष ग्राम खरतुली दिनांक 6 मई को वह अपनी मोटर सायकल महिन्द्रा सेन्ट्रो को घर के बाहर खड़ी करके रात्रि में सोया था,जब सबेरे उठकर देखा उसकी मोटर सायकल वहां पर नहीं था, जिसे आसपास, परिवार,दोस्तों एवं आस पास गांव में पूरा पता तलाश किया,जिसका कोई पता नहीं चला, जिस पर थाना अर्जुनी आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया.धारा 379 भादवि०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा आस पास के लोगों से पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर के माध्यम से लगातार पता तलाश की जा रही थी।तभी मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम देमार के देशमुख आटो सेंटर में एक लाल रंग का महिन्द्रा सेन्ट्रो को कोई व्यक्ति बनवाने छोड़ा है,जिसको बनने के बाद भी नहीं ले जा रहा है.सूचना पर देमार के मनोज देशमुख से पूछताछ करने पर बताया कि 7 मई रात्रि में अब्दुल रसीद नाम क लड़का जो रामपुर वार्ड धमतरी में किराये में रहता है.जो की अपने दो दोस्त के साथ महिन्द्रा सेन्ट्रो को चाबी गुम होना बताकर बनवाने छोड़े थे जिसके बनाने में 25,00 रूपये लगने पर, पैसा नहीं है कहकर गाड़ी को नहीं ले जा रहे हैं।
बताने पर रामपुर वार्ड धमतरी में अब्दुल रसीद को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर वह अपने दोस्त राकेश देवनाथ एंव भीम राज साहू बंटी पिता दूलमन साहू 19 वर्ष ग्राम श्याम तराई थाना अर्जुनी के साथ चोरी करना बताने पर तीनों को पुलिस हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष कथन लिया गया जिसमें आरोपियों ने बताया की श्यामतराई गये थे जहां से राकेश देवनाथ और भीम साहू को भी मो० सा० में बैठाकर ग्राम पेरपार क्रिकेट देखने जाना बताये,
वापस लौटते समय अपने मोटर सायकल का पेट्रोल रिजर्व लगने पर ग्राम खरतुली में रोड किनारे पास के घर के सामने बाहर में एक मोटर सायकल लाल रंग का महिन्द्रा सेन्ट्रो खड़ी थी जिसको तीनों ने चोरी कर उसका पट्रोल निकाल कर अपने गाड़ी में डाले और महिन्द्रा सेन्ट्रो मो०सा०को टोचन कर देमार परेवाडीह में अपने परिचित के देशमुख आटो सेंटर वाले के पास चोरी के मोटर सायकल को बनवाने के नाम पर छोड़े थे, बताने पर आरोपी अब्दूल मोहम्मद झुलनीपुर थाना अलीगांवां जिला सिद्धार्थनगर (उ०प्र०) हॉल पता-अशोक कश्यप का मकान रामपुर वार्ड धमतरी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीटी 100 बजाज को तथा आरोपी राकेश देवनाथ 25 वर्ष ग्राम श्याम तराई थाना अर्जुनी से मोटर सायकल लाल रंग का महिन्द्रा सेन्ट्रो कीमती 10,000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध घटित करना पर्याप्त सबूत पाये जाने पर गवाहों समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी प्रभारी अर्जुनी निरी.राजे मरई,सउनि.राजेंद्र सोरी एवं उत्तम निषाद आर.प्रशांत पांडेय,एवं सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,प्रआर.देवेंद्र राजपूत,आर.कृष्ण पाटिल,आनंद कटकवार, विरेन्द्र सोनकर, फनेश साहू का योगदान रहा।