तीन सूत्रीय मांगो को लेकर जिला अधिवक्ता संघ 4 को देंगे धरना, न्यायलीन कार्य होंगे प्रभावित
धमतरी. जिला अधिवक्ता संघ धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के आह्वान पर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 4 सितम्बर को जिला न्यायालय परिसर में एकदिवसीय धरना दिया जाएगा तथा उक्त दिवस को समस्त अधिवक्ता न्यायालय कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता संघ की मुख्य मांगे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल पारित किया जाए, मृत्यु दावा राशि 300000 से बढ़कर 10 लाख रुपए किया जाए,अधिवक्ताओं का सामूहिक जीवन बीमा करवाया जाए.इस आशय का प्रस्ताव अधिवक्ता संघ की सामान्य सभा की मीटिंग बुलाकर सर्वसम्मति से पारित किया गया है उक्त धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए नगरी अधिवक्ता संघ एवं कुरूद अधिवक्ता संघ भी जिला न्यायालय में धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे उक्त तीनों मांगो के आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश के माध्यम से सौंपा जाएगा. मीटिंग में जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बीके सिन्हा सचिव सौरभ मिश्रा एवं उपाध्यक्ष नंदकुमार सिन्हा क्रीड़ा सचिव शंकर देवांगन एवं जिला न्यायालय के सभी अधिवक्ता गण उपस्थित थे उक्त दिवस को समस्त न्यायालय राजस्व न्यायालय उप पंजीयक कार्यालय न एवं कलेक्टर न्यायलय एवं उपभोक्ता न्यायालय के कार्य से अधिवक्ता विरत रहेंगे.उक्त जानकारी सचिव सौरभ मिश्रा जिला अधिवक्ता संघ धमतरी ने दी है.