मिट्टी परीक्षण एवं जैविक खेती समाधान केन्द्र का पूर्व सभापति ने किया शुभारंभ
भारत के योगी-तपस्वी ऋषि एवं उन्नत कृषि का विश्व समुदाय के समक्ष नहीं है कोई विकल्प - राजेंद्र शर्मा
समाजिक आंदोलन छेड़ कर ही अब मिट्टी और जल का हो सकता है बचाव – हिरेंद्र साहू
धमतरी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व कृषि विभाग द्वारा ग्राम कलारतराई में मिट्टी परीक्षण एवं पोषक तत्व प्रबंधन तथा जैविक कृषि समाधान केंद्र का शुभारंभ नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा के मुख्य अतिथि में तथा सहकार भारती के जिला अध्यक्ष हिरेंद्र साहू के अध्यक्षता एवं जनपद सदस्य गोपाल साहू भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर गजेंद्र साहू एवं समाज से भी पिंटू यादव के विशेष अतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर किसानों के द्वारा वर्तमान समय में रासायनिक खाद एवं दवाइयां के कारण कृषि भूमि में पोषक तत्व तथा विभिन्न पदार्थ की कमी से मिट्टी की उर्वरक क्षमता में आ रही कमी तथा उत्पादन में पढ़ रहे असर पर चिंता व्यक्त करते हुए जैविक कृषि को अपनाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राजेंद्र शर्मा ने कहा कि विश्व पटेल पर भारत की पहचान उसके धर्म अध्यात्म व संस्कृति में समाहित योग एवं तप से सधे हुए ऋषि पद्धति एवं प्राचीन कृषि प्रणाली के कारण है जिसका विश्व समुदाय के पास कोई विकल्प आज तक नहीं हुआ है और ना ही भविष्य में होने की संभावना है वही हिरेंद्र साहू द्वारा समग्र मानव समुदाय के समक्ष दैनिक जीवन में चुनौती उत्पन्न कर रही है जल प्रदूषण एवं मिट्टी की घटते उर्वरक क्षमता को लेकर जन आंदोलन की आवश्यकता पर बल दिया गया विशिष्ट अतिथि गोपाल साहू ने आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य जीवन के लिए पारंपरिक गोबर खाद्य कृषि किए जाने की आवश्यकता बताई तो डॉक्टर गजेंद्र ने स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेदिक दवाई एवं प्राचीन कृषि पद्धति को निरोगी काया के लिए संजीवनी बूटी कहा उपस्थित जनों को नीलकंठ साहू श्रीमती तेजस्विनी साहू तथा प्यारेलाल यादव ने भी संबोधित किया साहू शेखर साहू मधुराम साहू आनंद साहू बालेश्वर साहू कमलेश साहू वीरेंद्र साहू गोविंद निर्मलकर रामकृष्ण साहू राधेश्याम साहू तेजस्वी साहू गीता साहू किरण साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कृषि विस्तार अधिकारी नरोत्तम साहू द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय अधिकारी गिरीश पाटले द्वारा व्यक्त किया गया।