जीवन से बड़ा कोई लक्ष्य नहीं- उमेश साहू
निरंतर प्रयास से ही सफलता मिलती है-दयाराम साहू
झिरिया परिक्षेत्र साहू समाज के द्वारा कैरियर गाइडेंस का कार्यक्रम समर वेकेशन के रूप में हाई स्कूल देवपुर में लगाया गया है जहां लगभग 200 बच्चे प्रतिदिन अलग-अलगअपने रुचि अनुसार विषयों पर कैरियर मार्गदर्शन लेते हुए पढ़ाई कर रहे हैं।जिला सांसद प्रतिनिधि व गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए कहे की जीवन में एक निश्चित लक्ष्य का होना आवश्यक है तभी हम अपने जीवन को सही दिशा में ले जा सकते हैं ताकि हमारे जीवन की दशा भी सही बनी रहे। हमारे जीवन में हमारे दिशा सही करने के लिए हमारे पालक हमारे शिक्षक हमारे अच्छे मित्र और ऐसे कई सज्जन हो सकते हैं परंतु हमारे दशा को सिर्फ और सिर्फ हम स्वयं ही सही कर सकते हैं क्योंकि हम वरिष्ठों के मार्गदर्शन पर चलेंगे तो निश्चित रूप से हमारी दशा सही रहेगी और जीवन में एक निश्चित लक्ष्य बनाकर के इस लक्ष्य के पीछे पूरी मेहनत करके पूरी पढ़ाई करके हम उस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। परंतु किसी कारणवश अगर हमें अपना निश्चित किया हुआ लक्ष्य अगर प्राप्त नहीं होता है तो भी हमें मायूस नहीं होना है क्योंकि हमारा जो जीवन है वह हमारे लक्ष्य से बड़ा है।जीवन अगर रहेगा तो उस लक्ष्य के अलावा भी और हम बहुत सारे रचनात्मक कार्य करके हम प्रकृति के भीतर अपनी उपस्थिति को सफल कर सकते हैं।उमेश साहू ने प्लास्टिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शत प्रतिशत रोजगार होने के कारण बच्चों को ऐसे कोर्स करने के लिए उत्साहित भी किया।
उपस्थित दयाराम साहू प्रदेश महामंत्री साहू समाज ने भी बच्चों से आग्रह किया कि लगातार निरंतर पढ़ाई करके हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं मोबाइल का उपयोग कम करने की सलाह भी दयाराम साहू जी ने छात्र-छात्राओं को दिए। हिरेंद्र साहू उपस्थित ने भी बच्चों को समय प्रबंधन करते हुए दिन में खर्च होने वाले समय को अलग-अलग विषय वार बाट कर चलने की बात कही ताकि सफलता को हासिल करने में सुविधा हो सके।कार्यक्रम आयोजक के रूप में परिक्षेत्र के अध्यक्ष डेरहू राम साहू ने भी कहे की हमारे समाज के द्वारा जो समर कैंप लगाया गया है उसमें सभी समाज के बच्चे उपस्थित हैं उनसे आग्रह किया कि सभी लोग समय से उपस्थित होकर प्रतिदिन उपस्थित होकर मन लगा करके अपने चुने हुए विषय पर ध्यान केंद्रित करते रहेंगे। उपस्थित परिक्षेत्र सचिव पारसमणी ने भी और समाजसेवी काशीराम साहू ने भी उपस्थित बच्चों को मार्गदर्शन दिए।