वीर भूमि पहुंच कर एनएसयूआई ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया नमन
देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 33वे पुण्यतिथि के मौके पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में व जिलाध्यक्ष राजा देवांगन समेत कई एनएसयूआई कार्यकर्ता दिल्ली में स्थित वीर भूमि जो कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी का समाधि स्थल है वहां पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि हम राजीव गांधी के आभारी हैं कि उन्होंने मताधिकार की आयु 21 साल से घटाकर 18 वर्ष की, पंचायत और नगर निकायों में सुधार किया। वे आधुनिक सोच के साथ एक सशक्त भारत बनाना चाहते थे। हम उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि भारत रत्न राजीव गांधी की स्मृति बनाए रखना सिर्फ रस्म अदायगी नहीं, बल्कि उस सपने का भी सम्मान होगा, जो उन्होंने नवीन, सक्षम और समृद्ध भारत के लिए देखा था। राजीव गांधी की स्मृति को संजोए रखना, उनके उस सपने का सम्मान होगा जो उन्होंने नए भारत के नव-निर्माण के लिए देखा था।ऐसे युगपुरुष का यशस्वी जीवन, उनकी शहादत तथा उनकी अनगिनत स्मृतियां हमेशा देश के लिए प्रेरणादायक रहेंगी। राजीव गांधी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उनके सद्विचारों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना, उन्हें आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।