सिंध गरबा नाइट को लेकर समाज के लोगों में उत्साह
धमतरी। सिंध गरबा नाइट में समाज के लोग मां की अराधना कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि 10 साल के बच्चे से लेकर 75 साल के माताएं भी गरबा में शामिल हो रही हैं। इस आयोजन की समाज प्रमुखों ने सराहना करते हुए कहा कि समाज के लोगों को एक ही स्थान पर यह अवसर प्रदान करना अविस्मरणीय है। मैदान में प्रतिभागी और समाज के लोग पीले वस्त्रों में गरबा किया। प्रतिभागी सभी देवियों का धारण करके वहां पहुंची और गरबा नृत्य किया। किड्स गल्र्स में पूर्वी धामीचा किड्स बॉय में हर्ष वाधवानी और मेल में रोहित अंबानी और गल्र्स में पायल भोजवानी और लहर केसवानी महिलाओं में रोशनी पंजाबी मीत नरवानी 45 प्लस में लक्ष्मी जसूजा संगीता कोटवानी ने पुरस्कार प्राप्त किया। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंदू जवानी उपाध्यक्ष रामचंद्र वाधवानी उपाध्यक्ष किशोर चारवानी रोमी सावलानी सुनील रेवलानी बंटी वाधवानी पार्वती वाधवानी प्रिया पंजवानी रोमा आहूजा मोना वाधवानी अशोक वाधवानी सिमरन वाधवानी मुस्कान वाधवानी रिया सुनीता दिशा कमरानी जय चावला शारदा चावला तान्या चावला पलक सुंदरानी दीपा जवानी साक्षी वाधवानी किरण ग्वालानी सरला दुर्धवानी अन्य अश्वनी जीविका सावलानी कुमकुम रेवलानी अशोक बुधवानी आदि का सहयोग मिल रहा है। रोटियन अमित जायसवाल और पल्लवी जायसवाल भी विशेष रूप से उपस्थित थे।