अरवा राईस मिल ऐसोसिएशन के राजेश गोलछा व धमतरी राईस मिल ओनर्स ऐसोसिएशन उसना के नवीन सांखला बने अध्यक्ष
नवनियुक्त अध्यक्ष द्वय ने की कार्यकारिणी की घोषणा
कहा सभी के सहयोग व मार्गदर्शन से राईस मिलरों के हितों के लिए किया जायेगा कार्य
धमतरी। विगत दिनों अरवा राईस मिल ऐसोसिएशन एवं धमतरी राईस मिल ओनर्स ऐसोसिएशन (उसना) की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जिसके पश्चात कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई है।
अरवा राईस मिल एसोसिएशन धमतरी के अध्यक्ष पद के दायित्व राजेश गोलछा को सौंपा गया है। श्री गोलछा ने अपनी कार्यकारिणी गठित की है। जिसके अनुसार महासंरक्षक राजेन्द्र लुंकड़, संरक्षक अखिलेश खण्डेलवाल, सचिव मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, कार्यकारिणी विनय अग्रवाल, नरेश पंजवानी, निलेश जैन, नितीन महावर, दीपक जैन शामिल है। महेश महावर, अंकित अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विजीत लॉठ, जगमोहन अग्रवाल सभी जोन प्रभारी बनाए गए है। इसी प्रकार विगत दिनों धमतरी राईस मिल ओनर्स एशोसिएशन (उसना) की बैठक में सर्वसम्मति से नवीन सांखला को अध्यक्ष घोषित किया गया। श्री सांखला ने अपनी कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी घोषित की है जिसमें संरक्षक राजेन्द्र लुंकड, कोषाध्यक्ष नवल अग्रवाल, सचिव आशीष अग्रवाल, कार्यकारिणी में राजेश झंवर, प्रयंक महावर, विनित पारख, शुभम अग्रवाल, प्रयंक राखेचा शामिल है। उल्लेखनीय है कि अरवा राईस मिल एसोसिएशन धमतरी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश गोलछा व धमतरी राईस मिल ओनर्स एशोसिएशन (उसना) के नवनियुक्त अध्यक्ष नवीन सांखला शुरु से ही राईस मिलरों के हितों के लिए कार्य करते रहे है। समय-समय पर शासन प्रशासन के समक्ष राईस मिलरों की मांगो व समस्याओं को रखकर उनके निराकरण का प्रयास करते रहे है। चर्चा के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष द्वय ने कहा कि राईस मिलरों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। मिलरों के समक्ष समय-समय पर कई दिक्कते आती रहती है ऐसे में सभी के सहयोग से दिक्कतों को दूर कर व्यापार के लिए बेहतर माहौल बनाए रखने का प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने सभी सदस्य व पदाधिकारियों के सहयोग व वरिष्ठों के मार्गदर्शन से कार्य करने की बात कही है।