गायत्री परिवार मुजगहन द्वारा यज्ञ संचालन, गीत संगीत एवं ढफली प्रशिक्षण का आयोजन
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन एवं प्रज्ञा पीठ मुजगहन के संरक्षक धनवंतरी नाग द्वारा अपने गायत्री निवास मुजगहन में पिछले एक माह से लगातार यज्ञ संचालन, कर्म काण्ड, विभिन्न संस्कार,दीप यज्ञ, गीत संगीत एवं ढफली वादन का प्रशिक्षण महिला मण्डल के सदस्यों को दिया जा रहा है। जिसमें हाईस्कूल एवं कालेज की छात्राएं भी शामिल है।प्रशिक्षक धनवंतरी नाग ने बताया कि यज्ञीय आयोजन को रोचक, प्रभाव शाली एवं उद्देश्य पूर्ण बनाने में गीत संगीत एवं ढफली वादन का विशेष महत्व है। गायत्री महायज्ञ में वेद मंत्रों का लय के साथ स्पष्ट उच्चारण, ढफली वादन में गीत के अनुसार विभिन्न ताल जैसे कहरवा, दादरा,रुपक उनकी मात्राओं का ज्ञान आवश्यक है।गृहे गृहे यज्ञ अभियान में यही से प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा मुजगहन में 35 परिवारों में शानदार सफलता पूर्वक यज्ञ संपन्न कराया गया। विदित हो कि धनवंतरी नाग स्वयं में एक अच्छे कलाकार, गीत संगीत एवं सफल यज्ञ संचालन कर्ता है,जो शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षित हैं। प्रशिक्षार्थियों के रूप में मुख्य रूप से श्रीमती तेजेश्वरी साहू, गायत्री नेताम, चित्रलेखा सिन्हा, मनीषा सेन, सरस्वती नाग, कु.टेमेश्वरी साहू, सविता साहू, राधिका साहू, मीनाक्षी पटेल, मनीषा साहू एवं चेतना साहू प्रमुख हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जिला समन्वयक दिलीप नाग एवं प्रज्ञा पीठ मुजगहन के संचालक राधेश्याम साहू द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण की सफलता की कामना की है।