जल घर में महापौर ने परंपरागत पूजा अर्चना कर मनाया हरेली पर्व
हरेली पर्व छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक- विजय देवांगन
धमतरी । नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली के पावन अवसर पर नगर निगम स्थित इतवारी बाजार जल घर में औजारों की विधि विधान से पूजा पाठ कर हरेली उत्सव मनाया गया जिसमें विशेष रूप से महापौर विजय देवांगन, जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी,सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने हरेली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरेली का मतलब हरियाली से होता है। वैसे तो यह छत्तीसगढ़ का पहला पर्व होता है और यह खेती किसानी एवं किसानों की समृद्धि का प्रतीक है। रोपाई, बुआई पूर्ण कर किसान इस दिन कृषि यंत्रो की पूजा करते है और प्रदेश की खुशहाली की कामना करते है। हमारे अन्नदाता प्रदेश की खुशहाली की प्रमुख कड़ी है, इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार आते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली त्यौहार के दिन ही किसान न्याय योजना की शुरूवात की थी। किसानों को 15 साल बाद उनके एक-एक दाने का दाम मिला और आज किसान समृद्धि की राह गढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ का प्रथम और प्रमुख लोकपर्व हरेली तिहार छत्तीसगढ़ महतारी के हरियर श्रृंगार और हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने आज इस महान पर्व पर महापौर ने सबको बधाई दी जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने कहा कि हरेली त्यौहार से हमारी संस्कृति की पहचान बढ़ी है। यह दिन किसानों के लिए प्रमुख त्यौहार था, लेकिन आज इसे शहरों में भी प्रमुखता से मनाया जा रहा है। हमारी सरकार ने विकास के साथ प्रदेश की संस्कृति और लोकपर्वो को भी नई पहचान दी है। इस अवसर पर मंगलू निर्मलकर,रोशन लोंढे,विकास ग्वाल अनुज रूसिया,रामनारायण महेश्वरी,मनीष साहू,योगेश साहू, भरत साहू,संजय यादव, शिवकुमार साहू,वीरेंद्र शुक्ला, सुनील सालुंके, प्रह्लाद ध्रुव, यशवंत हिरवानी आदि उपस्थित थे।