प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण लेने निगम कार्यालय में कर सकते है आवेदन
धमतरी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-फड़ी,खुले में व्यवसाय करने वालों को बिना गारंटी के ऋण देने के लिए निगम कार्यालय में आकर पात्र हितग्राही अपना आवेदन कर सकते है। पूर्व में भी वर्ष 2020-21 22 में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत खुले में व्यवसाय करने वाले लोगों को रन के माध्यम से सहयोग किया गया था इस वर्ष 2023 24 अंतर्गत भारत सरकार द्वारा आदेशित किया गया है कि और छूते हुए हितग्राही जो खुले में व्यवसाय करते हो तथा व्यवसाय के संचालन हेतु कार्यशील पूंजी की आवश्यकता हो ऐसे हितग्राही नगर निगम कार्यालय में आकर अपना आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने के लिए काम कर रहे गरीब व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रयासरत है। ज्ञात को की स्वनिधि योजना के तहत ऋण का भुगतान कर चुके फुटफाथी विक्रेताओं को विभिन्न योजना का लाभ दिलाया जायेगा।फुटफाथी विक्रेता इसके अंतर्गत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे.
स्वनिधि समृद्धि योजना के तहत मिलेगा लाभ
स्वनिधि से समृद्धि योजना कोरोना काल में प्रधानमंत्री द्वारा फुटपाथ विक्रेताओं के लिए चलाया गया योजना था. जिसके तहत फुटपाथ विक्रेताओं को 10,000, 20000 और 50,000 के ऋण देकर व्यवसाय को आगे बढ़ाने का लक्ष्य था. जिसके लिए क्रमश: 12 महीना 18 महीना और 32 महीना के अंदर लोन की भरपाई करनी थी. जो फुटपाथ विक्रेता समय पर लोन चुका दिए. उन्हें अगले स्टेप में आठ योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है.
यह डाक्यूमेंट लेकर पहुंचे
इसके तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना (0 बैलेंस पर खाता खोलना), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना(दो लाख तक इंश्योरेंस), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना(दो लाख तक का इंश्योरेंस), प्रधानमंत्री ऋण योगी मान धन योजना (60 वर्ष बाद 3000 का पेंशन देना), बीओसीडब्ल्यू अंतर्गत निबंधन, जननी सुरक्षा योजना(निशुल्क डिलीवरी), प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन नेशन वन कार्ड योजना का लाभ दिलाना. इस योजना का लाभ लेने ले लिए लाभुको को अपना और अपने परिवार का आधार कार्ड, वोटर कार्ड और दो फोटो लेकर शिविर में जाना होगा.