राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन टीम रवाना
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। 23वी राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का भिलाई सेक्टर 4 दुर्ग मे दिनाक 11 अगस्त 13 अगस्त 2023तक आयोजित होगा । जिसमे धमतरी जिला की बालक और बालिका दोनो टीम भाग लेगी। व्यावम शिक्षक गोपाल कुमार साहू ने बताया कि पिछले वर्ष बालिका टीम उपविजेता और बालक टीम 31 िस्थान लेकर धमतरी जिला को गौराविंत किया। बालक टीम योगेश कुमार, डेमन कुमार, जयचंद, पुष्कर, रितेश कुमार, कृष्ण कुमार, धमेंद्र, दुर्गेश कुमार, आदित्य कुमार, कोमेश साहू। कोच नरेंद्र कुमार मैनेजर भेमा साहू, बालिका टीम हेमलता यादव, शेषकुमारी, चेतना ध्रुव, तेजेस्वानी देवगन, लुभांशी, ज्योति साहू, काजल, यशोदा, दिनिता, पूजा कोच टीजू राम मैनेजर टिकेश्वरी साहू, उक्त प्रतियोगिता को भेजने में राजीव युवा मितान क्लब परखंदा के अध्यक्ष दुष्यंत डीडी, हिमेंद्र साहू, चोवा राम, मनोज निषाद,वरिष्ठ नेशनल खिलाडी बॉल बैडमिंटन और नेटबॉल (जो वर्तमान में धमतरी जिला पुलिस में सेवा दे रहे) शुभम गोस्वामी जी का सहयोग रहा है। इस अवसर प्राचार्य हीरा राम साहू, शाला विकास समिति के अध्क्षक देवेंद्र साहू, डॉ. चम्पेश्वर सोनकर, नरेन्द्र डीडी, सरपंच शत्रहन बारले, सचिव लुकेश साहू, पूनम निषाद, जीवन लाल, गजेंद्र कुमार एवम समस्त ग्राम वासियों ने उज्जवल भविष्य की कामना की।