कुशल श्रेणी जाबदर कर्मचारियों को मार्कफेड प्रबंधन वेतन भुगतान करें – आनंद पवार
अधिकारियों के अहम संतुष्टि के कारण भुगतान रुकना दुर्भाग्य पूर्ण
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तीन महीनों के वेतन भुगतान के लिए युवा नेता ने की मांग
धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य सह विपणन संघ मर्या जि़ला धमतरी के अंतर्गत संग्रहण केंद्रों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कुशल, जांबदर कर्मचारियों के मई जून जुलाई तीन माह का वेतन भुगतान के लिए युवा नेता आनंद पवार ने धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी से मिलकर ज्ञापन सौंप अवगत कराया कि वेतन भुगतान के संबंध में जिला विपणन अधिकारी द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है, कर्मचारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ मार्जफेड के धमतरी के अधिकारियों द्वारा उन्हें मानसिक रुप से प्रताडि़त कर पारिश्रमिक देने में असमर्थता व्यक्त किया जा रहा है जो कि पूर्णत: अव्यवरिक एवम गलत है। काम लेने के बाद जिला विपणन अधिकारी का कहना है कि बजट में सिफऱ् जि़ला विपणन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का ही वेतन आया है, धान संग्रहण केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों का नहीं आ रहा है, जबकि कुशल श्रमिको के समकक्ष कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान किया जा रहा है, और इसी विभाग संस्था में कार्यरत अन्य कर्मचारियों का भुगतान दो माह से इसलिए नहीं हो पा रहा क्योंकि राज्य विपणन के कार्यालय में धमतरी मार्कफेड के अधिकारी कार्यरत कुशल श्रमिकों के भुगतान प्रस्ताव बनाकर नहीं भेज रहें हैं, जबकि राज्य उन्हे बार बार भुगतान प्रस्ताव पंजी मांग रहा है, जि़ला कार्यालय में पदस्थ बड़े कर्मचारी श्रमिको को मानसिक रुप से प्रताडि़त कर उन्हें हटाने में अपना अहम संतुष्टि करने में लगे हैं। जबकि सभी कार्यरत कुशल श्रमिक लगभग 25वर्षो से अपनी सतत सेवाएं देकर कुशल प्रबन्धन में अपना योगदान प्रदान कर रहें हैं। माननीय जिलाधीश महोदय स्थिति परिस्थिति से अवगत होकर सहानुभूति पूर्वक उच्चाधिकारियों से संपर्क कर भुगतान करवाने की महती कृपा कर श्रमिकों और परिवार को राहत प्रदान करें।