रोका-छेका अभियान के तहत आवारा पशुओं को किया गया विस्थापित
कलेक्टर श्री रघुवंशी के निर्देश पर आवारा पशुओं का इयर टेगिंग एवं रेडियम बेल्ट लगाया जा रहा
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। इसके मद्देनजर पशुधन विकास विभाग, नगर निगम एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से अभियान चलाकर नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 7 अगस्त की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में टीम द्वारा 20 पशुओं का व्यवस्थापन अर्जुनी गौठान में किया गया।
कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सड़क पर मवेशियों को खुला छोड़ने वाले पशु पालकों पर कार्यवाही करने और अर्थदंड लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
उप संचालक पशुधन विकास विभाग ने बताया कि रेडियम बेल्ट-रेडियम पट्टी अंधेरे में लाइट पड़ने पर से चमकता है, पशुओं में इसे लगाने से वाहन चालक दूर से जानवारों को देख पाते है और अपने वाहन तथा जानवरों को बच सकते है। इससे रात में होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है। पशुधन विकास विभाग की टीम द्वारा पशुओं में टैगिंग का कार्य किया जा रहा है। बताया गया है कि अब तक जिले में 161 पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाया गया और 130 पशुओं का टेगिंग किया गया। इसी तरह सड़क से गौशाला/गौठान/अन्य जगह पर 94 पशुओं को विस्थापित किया गया।