Uncategorized

बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत लिलर में एकत्रित हुए क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता, भारी मतों से कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने लिया संकल्प

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

धमतरी. जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा धमतरी विधानसभा में चलाये जा रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत लिलर सेक्टर कांग्रेस कमेटी अंतर्गत आने वाले ग्राम लिलर, अरौद लि. भंवरमरा, जोगीडीह, बागोडार कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बैठक लिलर के आदिवासी समाज समुदायिक भवन में भगवान शंकर पार्वती जी की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुई. बैठक में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, जोन सहप्रभारी पेखनलाल साहू, वरिष्ठ नेता भोला देवांगन, जोन अध्यक्ष जीवराखन देवांगन, सेक्टर अध्यक्ष सूर्या नेताम उपस्थित हुए. सर्वप्रथम आदिवासी परंपरा अनुसार पीले चावल से तिलक लगाकर अतिथि सत्कार एवं कार्यकर्ताओं को स्वागत किया गया. बैठक के दौरान सर्वप्रथम सेक्टर कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं लिलर सेक्टर अंतर्गत आने वाले सभी बूथों में बैठक कर बूथ अध्यक्ष चयन की रूपरेखा बनी. उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की बात कही बैठक में लिलर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्य घटक आर एस एस पर जमकर निशाना साधा आगे कहा कि 1925 के दशक में हर भारतीय का पोशाक धोती-कुर्ता था. ऐसे में हाफ पेंट पहनने की संस्कृति किस देश में प्रचलित थी इससे आप सभी भली-भांति वाकिफ और इन्हीं फासीवादी विचारधाराओं ने आरएसएस जैसी संस्था को जन्म दिया है. साथ ही केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील श्री लोहाना के द्वारा कार्यकर्ताओं से किया गया किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कुछ अरबपति मित्रों को फायदा पहुंचाने तीन काले कृषि कानून का प्रावधान लाते हैं जिसके विरोध में ना जाने कितने किसानों ने अपनी जान गवाई है. छत्तीसगढ़ सरकार को किसानों की धान खरीदने से रोका जाता है. दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि 15 साल के रमन राज के कुशासन के बाद 14 सीट में सिमट चुके भारतीय जनता पार्टी की स्थिति छत्तीसगढ़ में दिनोंदिन कमजोर होती जा रही है। भाजपा के तमाम हथकंडे छत्तीसगढ़ में नाकाम रहे। 2018 के चुनाव के दौरान धरमलाल कौशिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे उसके बाद विक्रम उसेंडी फिर विष्णुदेव साय और अब भाजपा के सबसे निष्क्रिय सांसद अरुण साव को अध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओ में घोर निराशा है जिसका कारण है कि 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद 5 उपचुनाव हुए, 14 बड़े नगरीय निकायों सहित पंचायत चुनाव में भी भाजपा को करारी हार मिली। कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने कहा कि कि आम जनता के भरोसे का पर्याय बन चुकी कांग्रेस सरकार और कांग्रेस संगठन बेहतर तालमेल से चुनावी मुकाबले के लिए तैयार है। एक तरफ छत्तीसगढ़ में जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी विधानसभा के 2-2 गांवों में “भेंट मुलाकात“ कर आम जनता से सीधे फीडबैक ले वही आज बूथ स्तर पर भी संगठन के बड़े नेता पहुंचकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं। वक्ताओं ने भी संबोधित किया इस दौरान लीलाराम मंडावी, अगस्त नेताम, शिवदयाल नेताम, रामदयाल सोरी, मान सिंह नेताम, बीरबल उइके, योगेश सोनकर, सागर ध्रुव, साकेंद्र निषाद, लखन ध्रुव, हेमलाल मरकाम, पतिराम ध्रुव, राजेंद्र ओटी, शंकर मंडावी, टीकाराम निषाद, सिद्ध राम निषाद, दुकालू मधुकर, भगत नेताम, खोरबाहरा दीवान, दिनेश निषाद, हेमू राम कुंजाम, चेतन कुंजाम, सुमन नेताम, व्यास नेताम, देव सिंह मंडावी, लखन नेताम, सेवक नेताम, होरीलाल सिन्हा, आत्मा राम मरकाम, रामानंद मरकाम, आधार मरकाम, आनंद नेताम, शगुन बंजारे, दिलीप नेताम, गोवर्धन निषाद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!