5 को कुरूद कॉलेज में होगा दीक्षारंभ समारोह, विधायक अजय चन्द्राकर होंगे मुख्य आतिथि
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में उच्च शिक्षा विभाग छग शासन के निर्देशानुसार 5 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दीक्षारंभ समारोह का आयोजन पूर्व केबिनेट मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को नये परिवेश में सहज महसूस कराने, उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति को सिखाने, अन्य छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ एक स्वस्थ संबंध बनाने, स्वयं की खोज की भावना से परिचित कराना है। दीक्षारंभ समारोह में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से विद्यार्थियों को अवगत कराया जायेगा। संस्था के समस्त विभागों एवं शैक्षणिक सुविधाओं, संस्था में उपलब्ध विभिन्न गतिविधियों रेडक्रॉस, रासेयो, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य व मुख्य प्रावधान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम जैसे जेनेरिक इलेक्टिव, डीएसई वेल्यू एडिशन कोर्स की समस्त जानकारी विद्यार्थियों को दी जायेगी। इसके अलावा महाविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया से लेकर अन्य सभी समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराया जायेगा।