सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरूद में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
धमतरी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जन समुदाय को निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन में आये अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल कुरुद डॉ यू एस नवरत्न द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के साथ मितानिन प्रशिक्षकों तथा सेक्टर स्तर में सेक्टर पर्यवेक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको को मतदान की शपथ दिलाइ गई। अपने मताधिकार का प्रयोग अपने लोकत्रांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र , निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा या अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम में डॉ हेमराज देवांगन, डॉ गौरव, रोहित पाण्डेय, डी एस ठाकुर, क्षितिज कुमार साहू,श्रीमती डी चंद्राकर, श्रीमती उषा वैष्णव,श्रीमती पुष्पलता साहू सहित अन्य सभी सी एच सी और सेक्टर कुरुद के स्टाफ व मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित थे।