प्रतिभा निखारने का मंच है डीजे डांस प्रतियोगिता -रंजना साहू
खपरी में नवयुवक गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता में शामिल हुई विधायक
धमतरी- नवयुवक गणेश उत्सव समिति खपरी के द्वारा भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न पुरस्कारों से विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। भव्य डीजे डांस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई।
विधायक रंजना साहू ने बताया कि डांस प्रस्तुति करने के लिए विभिन्न विधाओं के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र के डांस कलाकार इनाम अपने नाम करते हैं, ऐसे हुनरमंद कलाकार हमारे क्षेत्र में विद्यमान है छत्तीसगढ़ी गीत, रीमिक्स सॉन्ग, हिंदी गीत जैसे अनेक विधाओं में अपने कला को दिखाकर नाम रोशन कर रहे है। नवयुवा गणेश समिति समिति के कार्यक्रम की सराहना किए एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू, भाजपा युवा नेता पंकज साहू, जितेश सिंहा, वीरेंद्र साहू, ग्राम पंचायत सरपंच रोशन ध्रुव, उप सरपंच अग्रवाल साहू, ज्योति साहू उपस्थित रहे।