विधायक ओंकार साहू ने श्यामतराई में किया 7 लाख के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन
विधायक ओंकार साहू नें ग्रामीणों की मांग पर शेख राम घर से माध्यमिक शाला तक मार्ग निर्माण हेतु विधायक निधि से 7 लाख रू के सी. सी. रोड निर्माण का भूमिपूजन किया. विधायक ओंकार साहू नें कहा धमतरी क्षेत्र के समस्त गांव व धमतरी शहर वार्डों में विकास कार्यों चल रहे हैं। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के सभी गांव व धमतरी के सभी वार्डों में विकास हो एवं सभी वार्ड साफ और स्वच्छ रहे। और छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने में कोई असुविधा महसूस न हो इसके लिए हम निरंतर कार्य कर कर रहें हैं | किसी भी स्कूल में ग्रामीण जन स्कूल की समस्या को लेकर हमसे बात करते हैं तो हम इसका तुरंत निराकरण करने का प्रयास करते हैं | ताकि बच्चे सर्व सुविधायुक्त तरीके से पढ़ाई कर सके.उन्होंने कहा स्वच्छता के लिए हम सभी को नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कविता योगेश बाबर जिला पंचायत सभापति,अस्तला रूपु मरकाम सरपंच श्यामतराई, पूर्व सरपंच बालक राम साहू, पूर्व सरपंच द्वारिका प्रसाद, पूर्व उपसरपंच नीलकंठ साहू, ग्रामीण अध्यक्ष टीकाराम साहू , ग्राम पटेल तुकाराम साहू , कोषाध्यक्ष नरेश हिरवानी , रिकी राम मरकाम वरिष्ठ , गुलाल साहू, रतक साहू गोंडवाना समाज अध्यक्ष, सुश्री वतांजलि गोस्वामी युवा कांग्रेस, शोभित मरकाम ,ममता साहू ,भूनेश्वरी साहू पंच , डुमेश्वरी साहू पंच, कुंवर बाई साहू , भागवत साहू साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व ग्रामीण उपस्थित रहें |