पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर निगम कार्यालय में मनाया गया सुशासन दिवस
देश के चौमुखी विकास है अटल जी की देन- नरेंद्र रोहरा
अटल जी के सुशासन का सर्वाधिक प्रमाणित एवं सेवाभावी धरातल है निगम -राजेंद्र शर्मा
धमतरी/ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर निगम कार्यालय में सुशासन दिवस मनाया गया। नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने 12 बजे अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। इसके पूर्व उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपक प्रज्वलन किया।
सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी,सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने दिलायी।
तत्पश्चात पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेंद्र शर्मा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर विचार संगोष्ठी के द्वारा उनके व्यक्तित्व को बताया गया
*रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
सुशासन दिवस के अवसर पर निगम कार्यालय में प्रतिभागियों ने विविध प्रकार की रंगोली बनाई गई,तत्पश्चात अटल जी के संबंध में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त विनय कुमार,पार्षद सुशीला तिवारी,श्यामा साहू,प्राची सोनी,अज्जू देशलरहे,प्रकाश सिन्हा,मिथलेश सिन्हा,उपायुक्त पीसी सार्वा, लेखाधिकारी नोरज देवांगन सहायक अभियंता महेंद्र जगत,उपाभियांता कमाता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमेश देवांगन,नमिता नागवंशी सहित निगम के समस्त अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।