समर कैम्प में खगोलीय घटनाओं से रू-ब-रू हो रहे बच्चे
धमतरी कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी की पहल पर स्कूली बच्चों में छिपी प्रतिभा और उनके हुनर में निखार लाने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, शंकरदाह में चल रहे समर कैंप में O2Planetrium रायपुर के सहयोग से Planetrium का एक स्वरुप इनस्टॉल कराया गया है। इसमें बच्चों को अंतरिक्ष का दर्शन, धरती की उत्पत्ति, उल्का पिंड (Steroids) का गिरना, डायनासोर का विलुप्त होना, ज्वालामुखी, समुद्र, ब्लैक-होल इत्यादि जैसे विज्ञान और खगोलीय घटनाओं के विषयों से सम्बंधित वीडियो दिखाकर विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इन सारे वीडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जा सकता है पर Planetrium dome के अंदर घुसकर देखने से दर्शकों को एक अलग ही अनुभूति प्राप्त होती है। बिलकुल ऐसा लगता है मानो हम अंतरिक्ष को काफ़ी करीब देख रहे हैं। इसमें बच्चों से शिक्षक-शिक्षिकाएं भी काफ़ी उत्साह के साथ रूचि ले रहे हैं। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि आज पहले दिन ही 3 राउंड में करीब 125 छात्र-छात्राएं व 25 शिक्षकों ने Planetrium dome का अनुभव प्राप्त किया। जिसमें शासकीय माध्यमिक शाला शंकरदाह, शासकीय माध्यमिक शाला बलियारा एवं अज़ीम प्रेमजी हाईस्कूल शंकरदाह के छात्र-छात्राएं व शिक्षक शामिल हुए। इस मौके पर शंकरदाह संकुल समन्वयक अरविन्द संभाकर, भोथली संकुल के समन्वयक कुंदन धालेन, शास. माधमिक शाला बलियारा के प्रधानपाठक दिनेश गुप्ता, अज़ीम प्रेमजी हाईस्कूल के प्राचार्य अरधेन्दू शेखर दास व अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के रिसोर्स पर्सन सुनील साह उपस्थित रहे।