जल जगार के तहत निकाली गई नवागांव और अंवरी में जागरूकता रैली
धमतरी/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में भूजल स्तर में सुधार लाने के लिए आगामी 15 जून तक जल जगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जल शक्ति अभियान के तहत आज कुरूद विकासखण्ड के ग्राम नवागांव (थुहा) और अंवरी में, तालाब, नाली, गाँव की साफ-सफ़ाई की गई। साथ ही जल संरक्षण के संबंध में ग्रामीणों द्वारा रैली निकाली गई और नारा लेखन किया गया। इसके अलावा जल को संरक्षित करने ग्रामीणों ने शपथ भी ली। शपथ में कहा गया कि हम पानी बचाने और उसके सही इस्तेमाल, पानी की हर बूंद का ख्याल रखेंगे, ’’कैच द रेन’’ अभियान को बढ़ावा देंगे, पानी को अनमोल संपदा मानेंगे और इसका सही इस्तेमाल करेंगे., हम अपने परिवार, पड़ोसियों और अधिकारियों को भी पानी का सही इस्तेमाल करने और उसे बर्बाद न करने के लिए प्रेरित करेंगे, यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इस मौके पर उक्त ग्रामों के सरपंच, सचिव, रोज़गार सहायक, स्व सहायता समूह की महिलाएँ और ग्रामीण उपस्थित हुये।