मालिकों से अपील खुले में ना छोड़े पशु, निगम पशु पकडऩे लगातार चला रहा है अभियान
3 दिन में पकड़े गये 60 बेसहारा पशु आगे भी कार्यवाही रहेगी जारी
पशु पकडऩे के लिए कर्मचारियों को मिला ड्रेस कोड
धमतरी। नगर निगम की कैचर टीम द्वारा निरंतर अभियान चलाकर रात में विभिन्न मार्गो में मवेशियों को पकडऩे के साथ-साथ मुख्य मार्गो से हटाया जा रहा है, सभी मौसियो के मालिकों से निगम ने अपील की है कि अपने-अपने मवेशियों को अपने घरों में बांधकर रखे सड़क पर मत छोड़े इन्हीं मवेशियों के कारण दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। पशु पकडऩे वाले कर्मचारियों को ड्रेस कोड दिया गया है, काऊ कैचर टीम के द्वारा 3 दिन में 60 बेसहारा मवेशियों को पकड़ कर अर्जुनी स्थित गोठान में रखा गया। मवेशियों की धर पकड़ की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा। सोमवार की कार्रवाई गौरव पथ, अंबेडकर चौक,पुराना बस स्टैंड, सिहावा चौक, जलाराम ग्लास तक मवेशी धर पकड़ की कार्रवाई की गई। इस अभियान मे काऊ कैचर टीम प्रभारी चैतन्य सिंह चंदेल,श्यामू सोना,बंसी दीप,कुश नायक,निकेतन यादव,योगेश रजक,संजय यादव,अनिल चौरे,करण महार,सुरेंद्र गुप्ता, दीपक खिलाड़ी,गोपाल यादव,विश्वनाथ निर्मलकर,योगेश रंगारी,यातायात विभाग से प्रधान आरक्षक उत्तम साहू सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे।