Uncategorized
नन्हे जीवांश वाधवानी ने धारण किया पुलिस आफिसर का रुप, हुई सराहना
धमतरी। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूलो में बच्चों के लिए विभिन्न देश भक्ति स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है जिसके तहत आमापारा वार्ड निवासी मितेश वाधवानी के साढ़े चार वर्षीय सुपुत्र जीवांश वाधवानी ने पुलिस आफिसर का रुप धारण कर स्पर्धा में शमिल हुए जिसे शाला परिवार, परिजनों सहित सभी ने सराहा।