नई शिक्षा नीति,व्यक्तित्व विकास,डिजिटल एजुकेशन एप व शिक्षा से संबंधित अन्य विषयो पर शिक्षक -पालको में हुई चर्चा
संकुल केन्द्र आमदी मे मेगा पीटीएम (पालक शिक्षक बैठक) का हुआ आयोजन
मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार संकुल केन्द्र आमदी मे मेगा पीटी एम (पालक शिक्षक बैठक) का आयोजन सांस्कृतिक भवन मे किया गया । कार्यक्रम मे नई शिक्षा नीति, विभिन्न सरकारी योजनाओ, डिजिटल एजुकेशन एप, व्यक्तित्व विकास इत्यादि शिक्षा से संबंधित विषयो पर शिक्षको द्वारा पालको से चर्चा की गई।कार्यक्रम में नोडल अधिकारी पुलिस आंजनेय वार्ष्णेय पुलिस अधीक्षक धमतरी, हेमन्त माला अध्यक्ष न.पं. आमदी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता श्रीमती ज्योति साहू अध्यक्ष शान नवीन शाला प्रबंधन विकास समिति नगर पंचायत उपाध्यक्ष तेजराम साहू, प्राचार्य के. के. साहू, संकुल समन्वय दीपेन्द्र साहू, हेमनाथ साहू, उमानंद कुंभकार, कोमल यादव प्रेम साहू, गजेन्द्र कुंभकार, आखा देवांगन, श्रीमती कविता साहू, श्रीमती अनीता ठाकुर पार्षदगण, श्रीमती भेपली साहू, श्रीमती निर्मला साहू, शिक्षाविद् रामचंद देवांगन अनुज साहू, बसंत साहू, संकुल अंतर्गत समस्त स्कुली के प्रधानपाठक एवं शाला -विकास समिति के अध्यक्ष तथा पालकगण उपस्थित रहे।