Uncategorized
मक्का मदीना से उमराह कर लौटे हाशमी दम्पत्ती का महापौर ने किया सम्मान
धमतरी। नवागांव वार्ड की पूर्व पार्षद हबीबुन्निशा हाशमी और उनके पति सैय्यद जफर अली हाशमी मक्का मदीना सऊदी अरब उमराह की रस्म अदायगी के लिए गए थे। वहां उन्होंने 15 दिनों तक विभिन्न स्थलों की जियारत करने के साथ ही धमतरी शहर समेत प्रदेश और देश मे खुशहाली के लिए दुआ की। वापसी पर उनके स्वागत का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में महापौर विजय देवांगन और पार्षद संजय डागौर ने निवास स्थान हाशमी घराना पहुंचकर फूल माला और गुलदस्ता भेंटकर हाशमी दम्पत्ती का सम्मान किया, उनसे सफर को लेकर चर्चा करते हुए दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर नवागांव वार्ड पार्षद पुत्र व नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और वार्डवासी मौजूद थे।