महासमुंद प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का कुरूद के विभिन्न ग्रामों में दौरा आज
कुरूद महासमुंद प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का कुरूद ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में दौरा कार्यक्रम आज है।वे आज ग्राम कोडापार,मुरा,जी जामगांव, बगौद, चर्रा, मंदरौद, कठौली, सिवनीकला, अटंग आदि में नुक्कड़ सभा लेकर अपने पक्ष में प्रचार करेंगे।इस दौरान जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, कुरुद विधानसभा संयोजक मोहन लालवानी, पूर्व विधायक लेखराम साहू , गुरुमुख सिंह होरा, राजकुमारी दीवान ,कांति सोनवानी ,छाया विधायक तारणी चन्द्राकर , लक्ष्मीकांता साहू , शारदा साहू, तपन चन्द्राकर, नीलम चन्द्राकर, भरत नाहर, हेमंत साहू , प्रभात राव मेघावाले, सुमन साहू, आशीष शर्मा, राजू साहू, गोविंद साहू, कुसुमलता साहू , बसंत साहू, प्रमोद साहू, देवव्रत साहू, डुमेश साहू,भानुप्रताप बैस, भीखम यादव, रोशन चन्द्राकर, कुलेश्वर साहू, चेमन यादव, संतोष साहू, मनोज भतपहरी जिला जनपद सदस्य, पार्षदगण, संगठन के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहेंगे।