लेडीज क्लब धमतरी में पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ
शुभारंभ अवसर पर प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा व भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा रहे उपस्थित
धमतरी। लेडीज क्लब धमतरी के तत्वावधान में काजल हरीश सिन्हा के फार्म हाउस में टंकराम वर्मा प्रभारी मंत्री जिला धमतरी के मुख्य आतिथ्य, श्रद्धा कश्यप अध्यक्ष लेडीज क्लब धमतरी की अध्यक्षता, रामू रोहरा प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, प्रकाश बैस जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,उमेश साहू अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गंगरेल मंडल, हेमराज सोनी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश पिछड़ा मोर्चा ,उषा गुप्ता संचालिका लेडीज क्लब धमतरी के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, डा भारती राव के श्लोक वाचन तथा लेडीज क्लब प्रार्थना से शुभारंभ हुआ। विश्व शांति हेतु कुछ पल का मौन रख परमात्मा से प्रार्थना की गई। अतिथि जनों का स्वागत ,सत्कार लेडीज क्लब की सभी बहनों द्वारा तिलक, बैज,पुष्प गुच्छ, श्रीफल और शाल भेंट कर किया गया। उद्बोधन देते हुए श्रद्धा कश्यप ने समस्त अतिथियों के हार्दिक अभिनंदन में लेडिस क्लब के 40 में वर्ष के प्रथम कार्यक्रम के शुभारंभ को प्रकृति पूजन तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम थीम पर पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा को समर्पित कार्यक्रम बताया। सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए लेडिस क्लब के आगामी सेवा गतिविधियों के संदर्भ में सारगर्भित संक्षिप्त जानकारी दी। उषा गुप्ता ने लेडीज क्लब के 40 वर्षों की सेवा यात्रा को बेमिसाल बताते हुए सेवाओं में निरंतरता हेतु सदैव लेडिस क्लब प्रयासरत और समर्पित रहेगा विश्वास दिलाया । कार्यक्रम में में मंचासीन अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में लेडीज क्लब के सेवा गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा ने लेडीज क्लब धमतरी के 40 वर्षों के सेवा की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री के मनसा अनुरूप पर्यावरण संरक्षण कार्य को श्रेष्ठ कार्य की संज्ञा देते हुए लेडीज क्लब के सभी सेवाभावी सदस्या बहनों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की। इस अवसर पर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि लेडिस क्लब के द्वारा लगभग 1000 पौधारोपण व वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन कामिनी कौशिक तथा आभार काजल सिंहा ने किया।मुख्य अतिथि को क्लब की ओर से स्मृति चिह्न श्रद्धा कश्यप काजल सिंहा व साधना साहू ने भेंट की । इस अवसर पर आकर्षक गेम्स का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम देविका साहू द्वितीय मंजू महावर तथा तृतीय बलजीत कौर आनंद व भारती राव रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उषा गुप्ता श्रद्धा कश्यप साथ काजल सिंहा, साधना साहू ,भारती राव कामिनी कौशिक, बलजीत आनंद ,मंजू महावर आरती कौशिक, शुभ्रा गौर, बबली राजोरिया, नीता रणसिंह रेनू खनूजा माधवी शर्मा पूनम सिंह सीमा हरदेव हरजीत कौर, देविका साहू, मंजू सेन, सीमा छाबड़ा, रज्जी तलूजा सहित अन्य सदस्यों का सहयोग एवं उपस्थिति प्रशंसनीय रही।